हायर सेकंडरी स्कूल छटन में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो

छटन : आज विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 के भव्य कार्यक्रम का शुरुआत ध्वजारोहण के साथ मुख्य अतिथि ए.डी . अंच ल एवं शकुंतला साहू द्वारा संयुक्त रूप से के द्वारा किया गयाl

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मोहन उपाध्याय ने गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि हमारे देश का संविधान परिश्रम लगन एवं मेहनत का परिणाम रहा है जिसके लिए 272 सदस्यों ने दो वर्ष 11 माह 18 दिन तपस्या की जिसके बदौलत हमारा व्यवस्थापिका कार्यपालिका एवं न्यायपालिका की स्थापना की गई इन्हीं सब कार्यों का परिणाम है कि आज हमारा तिरंगा लहरा रहा हैl

गणतंत्र दिवस समय अनेकता में एकता, धर्मनिरपेक्षता एवं समानता का अधिकार प्रदान करता हैl संयुक्त राष्ट्र संघ में सदस्यता भी इसी शर्त पर दी गई थी उनके अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करना है लेकिन विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र होने के कारण हमने विभिन्न परिस्थितियों में अपना निरपेक्ष भूमिका निभाई है ।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गयाl कुमारी योगेश्वरी एवं ती त री के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया सभी छात्र-छात्राओं को सम्मान देकर पुरस्कृत किया गयाl

इस अवसर पर श्रीमती शकुंतला साहू कुमंत साहू मोहित डा हिरे, कमलेश प्रजापति, कोमल साहू, शिव साहू, अशोक सियारे,उमाकांत मिरी, अमीन सोनवानी लालाराम घृत लह रे लक्ष्मी नारायण जोशी सुषमा गुप्ता ज्योति सिंह दयालुदास मीरकंठ साहू, मनीष साहू, खेमेश्वर पुरी गोस्वामी, रामभरोस सोनकर, बलदाऊ साहू, जय सिंह मरकाम. कमल सिन्हा, झमेश् पटेल, ओम प्रकाश साहू, सहित गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहेl

Leave a Reply

error: Content is protected !!