
यह घटना फकुली थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार करीब 7:00बजे डोडी रतन से मलकौनी जाने वाली सड़क जो रजला में स्थित है जहां अज्ञात वाहन चालक के द्वारा ठोकर लगने से साइकिल सवार कौशल ठाकुर उर्फ छेदी कि मौत हो गई है।

इस घटना की सूचना मिलते फकुली थाना अध्यक्ष ललन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है ।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि मृतक छेदी के चार नाबालिक बच्चे है मृत छेदी के पत्नी का भी एक वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है सूत्रों के अनुसार कोशल ठाकुर उफ छेदी ठाकुर, पिता-सचिन्दर ठाकुर, उम्र -32 मजदूरी करता था
इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

आज सुबह घने कोहरे छाए हुए थे सूत्रों के अनुसार मृत छेदी सुबह साइकिल से मलकौनी किसी काम से जा रहा था तभी अज्ञात वाहन से की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
रिपोर्ट -जीकेपी राजू ( बिहार)।