मुख्यमंत्री साय से मिली रायपुर महापौर भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे, सीएम साय ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

सीएम साय बोले – विधानसभा, लोकसभा चुनाव की तरह नगरीय निकाय चुनाव में भी मिलेगा जनता का भरपूर आशीर्वाद

न्यूजलाइन नेटवर्क , रायपुर ब्यूरो

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास में रायपुर नगर निगम महापौर के लिए भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे ने नामांकन दाखिल करने से पूर्व सौजन्य मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। सीएम साय ने मीनल चौबे को विजय हेतु अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मीनल चौबे के साथ रायपुर शहर के चारों विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा और मोतीलाल साहू भी रहे।

मुख्यमंत्री साय ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि – नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव लोकतंत्र की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। आज रायपुर नगर निगम महापौर की भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे एवं 70 वार्डों के भाजपा पार्षद प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहे हैं। सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं। छत्तीसगढ़ की जनता ने विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपना भरपूर आशीर्वाद दिया था। निश्चित ही इस बार रायपुर नगर निगम सहित सभी नगरीय निकायों में भी प्रचंड मतों से भाजपा की जीत होगी।

गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव हेतु आज नामांकन का आखिरी दिन है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और भाजपा इस चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!