
न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : आज दोपहर मुंगेली से बिलासपुर की ओर जा रही यात्री बस क्रमांक सीजी 10 जी 0192 , कलेक्टोरेट कार्यालय से महज डेढ़ किलोमीटर दूर मेन रोड स्थित श्री फ्यूल्स के सामने अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, लेकिन वाहन चालक के सूझबूझ से बस में सवार यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आई है। परंतु एक यात्री को काफी चोट आई है। बस में आधा दर्जन से अधिक यात्री सवार थे , जिनमें सभी को मामूली चोटें आई हैं।

बस पलटने की घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

घटना में किसी के हताहत होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। घायलों को उपचार हेतु एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी चिकित्सालय भेजा गया है। कलेक्टर राहुल देव ने घायलों के शीघ्र उपचार के निर्देश दिए हैं।