डाक्टर बर्खास्त : मुंगेली जिले के तीन चिकित्सा अधिकारियों पर गिरी गाज,किए गए सेवा समाप्त

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली :
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित 27 चिकित्सा अधिकारियो व विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा समाप्त कर दी गई हैं। साथ ही 21 चिकित्सा अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए है।

अनुपस्थित अधिकारियों व चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करके अपना पक्ष प्रस्तुत करने का पूरा अवसर दिया गया था। सुनवाई में उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों/ विशेषज्ञ चिकित्सकों के पक्ष को सुना गया तथा उनके द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन पर गंभीरता से विचार करते हुए चिकित्सा अधिकारियो व विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा समाप्त कर दी गई हैं।

जिसमें मुंगेली जिला 100 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल में पदस्थ डॉ. दीक्षा मरकाम , डॉ. कृतिका साहू व लोरमी 50 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल की डाॅ. तान्या मिश्रा का सेवा समाप्त कर दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!