
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। मंगलवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की दूधिचुआ परियोजना में कोल इंडिया अंतर कंपनी हॉकी प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 28 जनवरी से 01 फरवरी, 2025 तक डीएवी दूधीचुआ मैदान में आयोजित की जा रही है। कोल इंडिया अंतर कंपनी हॉकी प्रतियोगिता 2024-25 में कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियां एमसीएल, एनसीएल, एसईसीएल, डबल्यूसीएल, बीसीसीएल, सीसीएल, ईसीएल सहित सिंगरेनी स्थित एससीसीएल की टीम हिस्सा ले रही हैं। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान एनसीएल निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रमिक संघ के जेसीसी सदस्य सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्यामधर दुबे, एचएमएस से अशोक पांडे एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक (दूधिचुआ) विनोद कुमार सिंह, महाप्रबंधक (कार्मिक) प्रमोद कुमार सिन्हा, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड मेम्बर्स, परियोजना से विभागाध्यक्षगण, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इस दौरान अपने उद्बोधन में मनीष कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं एवं उन्होनें खेल-कूद प्रतियोगिता के दौरान खेल भावना एवं अनुशासन के साथ प्रतिभाग पर बल दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि खेल-कूद से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है एवं व्यक्ति एवं समाज के समग्र विकास के लिए खेल-कूद को महत्वपूर्ण बताया। कोल इण्डिया अंतर कंपनी हॉकी प्रतियोगिता 2024-25 लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जा रही है जिसका समापन रविवार को किया जाएगा। गौरतलब है कि कोल इंडिया व इसकी सभी अनुषंगी कंपनियों द्वारा कर्मियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु वर्ष भर अनेक खेल प्रतियोगिताओं जैसे क्रिकेट, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, कैरम, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स इत्यादि का आयोजन किया जाता है।