गांव ने पेस की ग्रामीण एकता की मिशाल : आदर्श ग्राम जेपरा मे सरपंच पंच निर्विरोध चुने गए

न्यूज़लाइन नेटवर्क, कांकेर ब्यूरो
चारामा :
नगरीय एवं जनपद चुनाव के बीच विकासखंड के सबसे शिक्षित और आदर्श ग्राम जेपरा मे सरपंच सहित सभी पंचो के निर्विरोध चुने जाने की खबर ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया। गांव ने निर्विरोध चुनाव कर ग्रामीण एकता की मिसाल पेस की 29 जनवरी को ग्राम पंचायत मे निर्वाचन प्रक्रिया के बारे मे ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक मे सभी ग्रामीणों ने ने सर्वसम्मति से ग्राम की भूतपूर्व सरपंच सोहद गंगासागर को निर्विरोध सरपंच चुना ग्राम के सभी 17 वार्डो के लिए पंच भी निर्विरोध चुने गये जिसमे वार्ड क्रमांक 1 से 17 तक पुष्पा कोरेटी, रूपा वर्मा, राम कंवर, श्यामा परितीती, चंद्र प्रभा साहू, ईश्वरी अन्नू लहरे, उर्वशी उयके, पवन कुमार शावे, सुकदेव गंगासागर, रणवीर ध्रुव,रोहित जैन, गंगेश्वरी शोरी, सुनीता पटेल,निम्मी टंडन, कमला मंडावी,रामेस्वर धनेलीया,राजेश साहू को निर्विरोध पंच चुना गया सभी को ग्रामीणों द्वारा जीत बधाई दी गईं।
वही सभी के द्वारा चुनावी प्रक्रिया पूरी की जाएगी
बैठक मे पूर्व सरपंच भागवत नेताम सहित सभी पूर्व पंच, ग्राम समिति एवं ग्रामीण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!