
न्यूजलाइन नेटवर्क – विंढमगंज संवाददाता-उदय शर्मा
विंढमगंज/सोनभद्र। विकास खण्ड दुद्धी के महुली में चल रहे 77 वें राजा बरियार शाह फुटबॉल टूनामेंट में आदित्य स्मृति कप के फुटबॉल महाकुंभ के पांचवे दिन गुरुवार को सेकेंड क्वाटर फाइनल मैच 35_35 मिनट का जरही (छत्तीसगढ़) बनाम गया (बिहार) के बीच खेला गया जिसमे पहले हाफ के खेल में 32 वे मिनट में (जरही) छत्तीसगढ़ के 11 नंबर जर्सी के खिलाड़ी सूरज ने पहला गोल दागकर 1_0 से बढ़त बनाया। दूसरे हाफ के खेल में दोनों टीमों के बीच काटे का मुकाबला चलता रहा लेकिन कोई भी टीम के खिलाड़ी ने अंतिम समय तक कोई गोल नहीं कर सके। इस प्रकार जरही (छत्तीसगढ़) ने एक गोल से यह मैच जीत कर सेमीफाइनल में अपना जगह पक्का कर लिया। तीसरा क्वाटर फाइनल मैच मेजबान महुली ए बनाम डीहरी (बिहार) के बीच खेला गया जिसमे फस्ट हाफ के खेल में दोनों टीमों के बीच काफी काटे की मुकाबला चलता रहा। दोनो टीमों के खिलाड़ी गोल करने के लिए अपना जोर आजमाइश करते रहे लेकिन वे गोल नहीं कर सके।
दूसरा हाफ का मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कार्नर तथा किक के माध्यम से आक्रामक तरीके से खेलते रहे लेकिन कभी महुली तो कभी डीहरी (बिहार) के खिलाड़ी गोल पोस्ट तक लेकर जाते रहे लेकिन अंत तक कोई गोल नहीं हो सका। इस प्रकार दिनों टीमें बराबर पर रहे। जिसमें रेफरी और कमेटी ने यह मैच अगले दिन पुनः कराने का निर्णय लिया।
पहला मैच में गोल दागने वाले जरही (छत्तीसगढ़) के खिलाड़ी सूरज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृपाशंकर कुशवाहा और क्लब के अध्यक्ष अरविंद जायसवाल ने मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मैच के रेफरी दीपक कुमार, सहायक रेफरी राजनाथ गोस्वामी, नंदकिशोर, राजकपूर कन्नौजिया, विजेंद्र कुमार सहित क्लब के सचिव कमलेश विश्वकर्मा, कोषाध्यक पंकज कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सहित पूरे मैच के दौरान महुली खेल मैदान दर्शकों से भरा रहा।