
न्यूज़लाइन नेटवर्क, स्टेट ब्यूरो
रायपुर : आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू जी का बजट पर वक्तव्य देते हुए कहा कि यह बजट विकसित भारत के संकल्प को गति देने वाला है। इसमें गरीब और किसान का कल्याण है, वंचितों का सम्मान है और नारी शक्ति व मध्यम वर्ग का उत्थान समाहित है। ये आम व्यक्ति को समर्पित बजट है।
देश में पीएम धन-धान्य कृषि योजना शुरू होगी। 100 जिलों को फायदा होगा।
अब 12 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नही लगेगा
विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में यह बजट देशवासियों में एक नया विश्वास पैदा करेगा और उन्हें नई ऊर्जा देगा मैं पीएम नरेन्द्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी व उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई देता हूं।
साथ ही साहू ने अपने विभागीय बजट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस वित्तीय वर्ष के लिए मंत्रालय को 1,0588 करोड़ रुपये का आबॅटन मिला है। 5141 करोड़ रुपया की प्राप्ति के बाद नेट बजट आबॅटन 96,470 करोड़ रुपये है।इस वर्ष के बजट में चिन्हित छह प्राथमिकताओं में शहरी विकास तीसरे नम्बर की प्राथमिकता है। बजट आबॅटन की दृष्टि से आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय सातवाँ सबसे बड़ा मंत्रालय है।
इस वित्तीय वर्ष का बजट आवंटन पिछले वर्ष के मुक़ाबले 17 प्रतिशत अधिक है।पूंजीगत व्यय के मामले में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय को कुल पूंजीगत व्यय के मुक़ाबले 3.35% बजट आवंटित किया गया है।
मंत्रालय की केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए 39,139 करोड़ रुपया और केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओं के लिए 53,640 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सहायता के रूप में क्रमशः 45,150.22 और 854.20 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।पिछले वित्तीय वर्ष के मुक़ाबले इस वर्ष पूंजीगत व्यय में 31% की बढ़ोतरी की गई है।
इस वर्ष के बजट में मंत्रालय को दो नई योजनाएं मिली हैं जिनमें औद्योगिक श्रमिकों के लिए आवास योजना के लिए 2500 करोड़ रुपया और अर्बन चैलेंज फंड के लिए 10 हज़ार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।