
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। विशेष न्यायाधीश पोक्सा अध्यक्ष नीलामी समिति, जनपद न्यायालय सोनभद्र अमित वीर सिंह ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष-2025-26 (अवधि 01 अप्रैल, 2025 से 31 मार्च 2026 तक) के लिए जनपद न्यायालय परिसर में स्थित फल की दुकान का स्थान, जजीखण्ड एवं मुंसफीखण्ड में स्थित दुकानों के स्थान एवं कैन्टीन, फोटो स्टेट स्थान व लाई/चने भूजे के ठेले की दुकान स्थान जजीखण्ड, कैन्टीन व फोटो स्टेट की दुकान मुसाफीखण्ड की नीलामी की प्रक्रिया 18 फरवरी, 2025 को सांय 04ः30 बजे जनपद न्यायालय परिसर में किया जाना है। उन्होंने बताया कि फल की दुकान का स्थान जजीखण्ड (स्थान पुरानी ट्रेजरी बिल्डिंग के समाने) जिसकी सुरक्षा धनराशि 2 हजार, निविदा की न्यूनतम धनराशि 22551.00 है, फोटो स्टेट की दुकान जजीखण्ड जिसकी सुरक्षा धनराशि 5 हजार, निविदा की न्यूनतम धनराशि 122000.00 है, लाई/चने भूजे के ठेले की दुकान का स्थान जजीखण्ड जिसकी सुरक्षा धनराशि 1 हजार निविदा की न्यूनतम धनराशि 22000.00 है, इसी प्रकार से फोटो स्टेट की दुकान का स्थान मुुंसफी खण्ड, जिसकी सुरक्षा धनराशि 5 हजार निविदा की धनराशि 134000.00 व कैन्टीन मुंसफीखण्ड जिसकी सुरक्षा धनराशि 10 हजार निविदा की न्यूनतम धनराशि 225251.00 है। अन्य जानकारी कार्यालय नजारत अनुभाग, जनपद न्यायालय सोनभद्र से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त की जा सकती है।