शिवद्वार मंदिर में अनियमितता समिति ने की कार्रवाई की मांग।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। घोरावल, स्थानीय तहसील में स्थित प्रसिद्ध शिवद्वार धाम मंदिर की व्यवस्था में अनियमितता के संबंध में मंदिर समिति ने कार्रवाई की मांग की है। बीती रात सुरेश गिरी नामक व्यक्ति ने संस्था “शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति” के कार्यालय के नाम पर पदाधिकारियों के मोबाइल नंबरों को लाल रंग से पोत दिया। सुबह जानकारी मिलने पर संस्था के अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्र, सचिव शिवनारायण सिंह, उपाध्यक्ष श्रीकांत दुबे और कार्यालय प्रभारी सूर्यकांत दुबे ने स्थानीय चौकी शिवद्वार में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। समिति ने अपनी शिकायती प्रार्थना पत्र में 5 बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की है। जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं। सुरेश गिरी द्वारा मंदिर की भूमि को अपने नाम करवाना, जो न्यायालय के आदेश के बाद निरस्त होकर सार्वजनिक हो चुकी है। शंकर पार्वती जी की भूमि को फर्जी तरीके से अपने नाम कराना। विसरेखी में शंकर पार्वती जी की भूमि को अपने नाम करवाकर मुकदमा लड़ा जाना, जो न्यायालय के आदेश के बाद पुनः मंदिर के नाम हुई।
समिति के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि उपजिलाधिकारी घोरावल द्वारा विधि के अनुरूप कार्रवाई नहीं करने के कारण मंदिर पर विवाद बढ़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से समय रहते अनियमितताओं की शिकायत पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। अन्यथा बड़े विवाद की आशंका जताई है। सचिव शिवनारायण सिंह ने कहा कि मंदिर और धर्मशाला उनके परिवार द्वारा निर्मित करवाए गए हैं, जो सार्वजनिक हैं। अराजक व्यक्तियों द्वारा आए दिन अनियमितताएं की जाती हैं। उन्होंने सुरेश द्वारा संस्था के कार्यालय के विवरण को लाल रंग से पोतने की घटना को लेकर क्षेत्रीय गणमान्य लोगों और हिंदू धर्म प्रेमियों में आक्रोश बताया है। जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर समिति ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मंदिर संस्था से रविंद्र कुमार, श्रीकांत दुबे, शिवनारायण सिंह, सूर्यकांत दुबे समेत कई लोग उपस्थित रहे। समिति ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है, ताकि मंदिर की पवित्रता और व्यवस्था बनी रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!