न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता- आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के चितरंगी जनपद अंतर्गत ग्राम बगैया में श्रवण सिंह बैस एडवोकेट एवं समाजसेवी के अथक प्रयास से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा सीएसआर गतिविधियों के तहत किया गया।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बढ़ाना था और इसके लिए एनसीएल ने बगैया गांव में चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई। एनसीएल के इस स्वास्थ्य शिविर का नेतृत्व डॉ. अभिषेक प्रभाकर (ऑर्थोपेडिक्स), डॉ. आसिफ अहमद (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ. जूही मिश्रा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. वंदना (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. संदीप शागति (शल्य विभाग) और डॉ. उमा महेश्वरी (मेडिसिन विभाग) ने किया। इस शिविर में 150 से अधिक ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया।
इसके साथ ही एनसीएल की ‘चरक पहल’ के बारे में भी जानकारी दी गई, जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कुछ गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को उन्नत चिकित्सा उपचार के लिए नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, जयंत रेफर किया गया।स्वास्थ्य शिविर के दौरान, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने एनसीएल के इस प्रयास की सराहना की और इसे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा के विस्तार के लिए एक अहम कदम बताया। इस पहल से बगैया गांव के लोगों को एक नई आशा मिली है, जो उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक अवसर प्रदान करती है।