रिर्पोट – न्यूज लाइन नेटवर्क राजन जायसवाल।
सोनभद्र।विकास खण्ड कोन सहित क्षेत्र में बिना मान्यता के निजी स्कूल चल रहे है। जिला प्रशासन के सख्त आदेशों के बावजूद भी अनेक निजी स्कूल बिना मान्यता के बेरोकटोक संचालित हो रहे है। कई स्कूल संचालकों ने आठवीं की मान्यता होने के बाद भी 10वीं तक की कक्षाएं संचालित कर रखी है तो कई स्कूल छप्परों में चल रहे है। बिना मान्यता के चल रहे निजी स्कूल संचालकों द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। फर्जीबाडा करके संचालित स्कूलों के जानकारी में होने के बावजूद शिक्षा विभाग का रवैया हैरान करने वाला है। विभाग के अधिकारियों की जानकारी में मामला होने के बाद भी क्षेत्र में संचालित फर्जी तरीके से संचालित शिक्षण संस्थाओं की ना सूची बनाई है और ना ही ऐसे स्कूलों के खिलाफ पिछले अर्से से कोई कार्यवाही की है। कोन क्षेत्र के चांचीकला,नकतवार ,मझिगवां ,करईल ,बागेसोती,कचनरवा,सलै याडीह,रामगढ़, ग्रामीण इलाके में दो दर्जन से अधिक निजी स्कूल बिना मान्यता के संचालित किए जा रहे है। इनके द्वारा राइट टू एजूकेशन की पालना करने में गंभीर अनियमितता बरती जा रही है। मान्यता से अधिक कक्षाएं चलाई जा रही है। कई स्कूलों के पास भवन न होने से विद्यार्थियों को छप्परों गिरासू भवनों में बिठाकर पढ़ाया जा रहा है। जिसमें कभी भी हादसा होने की आशंका बनी हुई है।