न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के विभिन्न अंचलों से 125 लोगों ने कलेक्ट्रेट में आयोजित जन सुनवाई में कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला से अपनी समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने सभी आवेदन पत्रों पर गंभीरता से विचार करते हुए जन सुनवाई में उपस्थित विभागीय अधिकारियों से कई मामलों का तत्काल समाधान कराया। इसके अलावा, जो मामले जन सुनवाई में हल नहीं हो सके, उनके समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे तत्परता से कार्यवाही करें और समय सीमा में समाधान सुनिश्चित करें।
जन सुनवाई के दौरान सेमुआर निवासी रूद्र प्रसाद बैस ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि वह दिव्यांग हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके बच्चों का नाम शामिल किया जाए। कलेक्टर ने इस मामले में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। वहीं, मो. सिबली अंसारी ने अपनी समस्या प्रस्तुत करते हुए बताया कि वह हृदय रोग से पीड़ित हैं और नेहरू चिकित्सालय में उनका इलाज चल रहा है। वह बाहर के बड़े अस्पताल में इलाज कराना चाहते हैं और इसके लिए उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने का अनुरोध किया। कलेक्टर ने जन सुनवाई के दौरान ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उनका आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया। जन सुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव पांडेय, एसडीएम सृजन बर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी पी.सी चंद्रवंशी, डीपीओं राजेश गुप्ता समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।