न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अमित कुमार तिवारी एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा एनसीएल के सामग्री प्रबंधन विभाग में वरीय निजी सहायक पद से सेवानिवृत राजेश चावड़ा के सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। जिसमें संगठन के पदाधिकारी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारीयों द्बारा पुष्प गुच्छ ,अंग वस्त्र, एवं शाल, श्रीफल के साथ-साथ कुछ गिफ्ट प्रदान कर राजेश चावड़ा का सम्मान किया।
राष्ट्रीय महासचिव अमित तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजेश चावड़ा बड़े ही सरल स्वभाव व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बड़े भाई की तरह हमेशा मार्गदर्शन करते रहे हैं। 31जनवरी 2025 को सेवानिवृत हो गए। उन्होंने कहा कि कुछ महीनो बाद सिंगरौली से दूर रहकर भी हमारे करीब होंगे हम इन्हें भूल नहीं पाएंगे। इस अवसर पर संगठन के सत्येन्द्र कुमार पासवान, रमन सिंन्हा, प्रमोद द्विवेदी, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राहुल सिंह, सुशीला सिंह, विवेक श्रीवास्तव, आरके पाठक, सुरेश गिरी, रविंद्र त्रिपाठी ठतयादि मौजूद रहे।