न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष-2024-25 के अन्तर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग ओ0बी0सी0 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के लिए छात्रों के डेटा की स्क्रूटनी के उपरान्त आवश्यक संशोधन हेतु पोर्टल खोला गया है, जो 10 फरवरी, 2025 तक तिथि निर्धारित है। उन्होंने बताया कि परिणाम/रिजल्ड संबंधित विवरण शैक्षणिक संस्थान स्तर से संशोधित किया जायेगा। एनरोलमेंट नंबर/रोल नंबर-शैक्षणिक संस्थान स्तर से संशोधित किया जायेगा। छात्रों की उपस्थिति संबंधित विवरण-शैक्षणिक संस्थान स्तर से संशोधित किया जायेगा। छात्रों के प्रवेश तिथि का विवरण-शैक्षणिक संस्थान स्तर से संशोधित किया जायेगा। शुल्क संबंधित विवरण-छात्र स्तर एवं संस्थान स्तर दोनों से संशोधित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा पाठ्यक्रमवार सीट वेरीफिकेशन करने की अन्तिम तिथि निदेशालय स्तर से 10 फरवरी, 2025 निर्धारित किया गया है। सम्बन्धित शिक्षण संस्थान विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी से सम्पर्क कर निर्धारित तिथि तक पाठ्यक्रमवार सीट वेरीफिकेशन कराना सुनिश्चित करें। राज्य एन0आई0सी0 द्वारा विश्वविद्यालय/ एफिलियेटिंग एजेंसी के लॉगिन पर सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों द्वारा अग्रसारित आवेदनों के सापेक्ष पाठ्यक्रमवार सीट वेरीफिकेशन हेतु डाटा उपलब्ध करा दिया गया है।