सुलभ शौचालय में करोड़ों की हेेराफेरी— राजाराम

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। संयुक्त व्यापार मण्डल बैढ़न के अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि नगर निगम के अंतर्गत जगह-जगह सैकड़ों सुलभ शौचालय बनाया गया है, जो की कई जगह कई सालों से बंद पड़े है, जो कि बाहर से देखने में अति सुंदर दिखाई दे रहा है। किंतु आज तक उसका उपयोग नही हो पा रहा है। क्योंकि सुलभ शौचालय में जो भी सामग्री लगी हुई है। वह घटिया किस्म की है। जिस कारण से जिस उद्देश्य से सुलभ शौचालय बनाया गया । वह उद्देश्य पूरा हुआ दिखाई नही देता है। पैसे का बंदर बांट हुआ है। जिसमें काफी हेराफेरी हुई है। जो की वर्तमान में सुलभ शौचालय टूट-फूट के कगार में है। सुलभ शौचालय में करोड़ो का हेराफेरी की गई है। आगे कहा कि साल भर भी नही हुए बहुत जगह के सेट टूटे चले जा रहे हैं तथा एक सुलभ शौचालय न्यायालय के सामने के रोड पर अति सुंदर सुलभ शौचालय बनाया गया है। जो कि आज तक बंद पड़ा है। लोगों को उसका लाभ नही मिल पा रहा है। वही नगर निगम के अधिकारियों से संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी ने मांग की है की न्यायालय के सामने बना सुलभ शौचालय जो बंद पड़ा है। उसे तत्काल चालू कराया जाए ताकि लोगों को उसका सुविधा लाभ मिल सके।

Leave a Reply

error: Content is protected !!