दिल्ली विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से पहली प्रतिक्रिया, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दिल्ली के “शराब” भ्रष्टाचार को छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जोड़ा

मोदी की गारंटी से दिल्ली में ‘आप दा’ का सूपड़ा साफ, जय जनता : डिप्टी सीएम साव का ट्वीट

डिप्टी सीएम अरुण साव ने एक तीर से लगाए दो निशाने, दिल्ली में केजरीवाल, छत्तीसगढ़ में भूपेश की हार का कारण “शराब” भ्रष्टाचार बताया

दिल्ली की जनता ने “आप”दा से मुक्ति पाई : डिप्टी सीएम अरुण साव

न्यूजलाइन नेटवर्क , रायपुर ब्यूरो

रायपुर : उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर सबसे पहले प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी की जीत पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट कर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की तरह दिल्ली की जनता ने शराब से दौलत बनाने वाली आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ कर दिया है। मोदी की गारंटी पर जनता ने एक बार फिर भरोसा जताया है।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने तगड़ा कटाक्ष करते हुए केजरीवाल और भूपेश बघेल को “शराब से दौलत का सैलाब” खड़ा करने वालों को मिली सजा बताया है।

साव ने सोशल मीडिया में लिखा कि, दिल्ली की जनता ने “आप”दा से मुक्ति पाई l “मोदी की गारंटी” पर मुहर लगाई l

“छत्तीसगढ़” से लेकर “दिल्ली” तक शराब से दौलत का शैलाब खड़ा करने वालों को जनता जनार्दन ने शांति से साफ कर दिया l

Leave a Reply

error: Content is protected !!