
सनातन संस्कृति का यह मात्र मेला नहीं, संकल्प का महापर्व है – सरकार्यवाह आरएसएस
न्यूज़लाइन नेटवर्क, डेस्क ब्यूरो
रिपोर्ट – खेमेश्वर पुरी गोस्वामी (को-एडिटर)
प्रयागराज : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले 9-10 फरवरी को दो दिवसीय यात्रा पर प्रयागराज महाकुंभ पहुँचे हैं।
वहां उन्होंने विधर्मियों द्वारा महाकुंभ में आने श्रद्धालुओं को भीड़ की संज्ञा देने के विरुद्ध कटाक्ष करते हुए कहा कि “महाकुंभ कोई मनुष्यों की भीड़ नहीं, यह श्रद्धालुओं का अद्वितीय संगम है।
सनातन संस्कृति का यह मात्र मेला नहीं, संकल्प का महापर्व है। नई पीढ़ी में हिंदू धर्म, संस्कृति का महत्व और आचरण का आग्रह सभी को करना चाहिए।
समाज की सज्जन शक्ति, संत शक्ति और शासन शक्ति तीनों के समन्वित प्रयास से ही धर्म, संस्कृति और समाज का रक्षण संवर्धन होगा।”