न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की दिशा में एनटीपीसी विंध्याचल ने एक और अनुकरणीय पहल की है। विंध्याचल प्लांट क्षेत्र में आज स्टेट आफ थे आर्ट ऑटोमैटिक वील वॉशिंग
स्टम का उदघाटन किया गया। यह सिस्टम विंध्याचल परियोजना के महा प्रबन्धक (अनुरक्षण एवं ए डी एम) ये जे राजकुमार के निर्देशन में इसका उदघाटन मध्य प्रदेश प्रधूशन नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विंध्याचल परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
ऑटोमैटिक वील वॉशिंग सिस्टम विंध्याचल परियोजना के परियावरण संवर्धन के दिशा में प्रयास है, जिसके तहत संयंत्र क्षेत्र के भारी वाहनो के पहियो से निकलनेवाली धूल और मिट्टी स्प्रिंक्लेर के माध्यम से कम हो जाएगी जो
वायु मण्डल और पर्यावरण को प्रदूषित करने से बचा सकेगी। पर्यावरण की दिशा में यह पहल विंध्याचल परियोजना के कार्यकारी निदेशक ई सत्य फणी कुमार एवं महा प्रबन्धक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) संजीब कुमार साहा के मार्गदर्शन में स्वछता और पर्यावरण सुधार की दिशा में एक और कदम है। कार्यकारी निदेशक ई सत्य फणी कुमार ने इस पहल का स्वागत करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए एक सही कदम बताया है।