छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव हेतु मतदान संपन्न, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया मतदाताओं का आभार

न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो
रायपुर :
नगरीय निकाय चुनाव – 2025 के अंतर्गत आज छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मतदाताओं का आभार जताया है।

सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा कि – आज नगरीय निकाय चुनाव – 2025 के अंतर्गत प्रदेश के नगर पालिक निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

मतदान में सामने आए रुझानों से पता चल रहा है कि जनता ने “अटल विश्वास पत्र” के संकल्प पर पूर्ण विश्वास करते हुए, नगरीय निकायों के समुचित विकास की संकल्पना में हमारा साथ दिया है। जिसकी बदौलत भारतीय जनता पार्टी प्रचंड विजय हासिल करेगी।

लोकतंत्र के इस महोत्सव में सहभागी सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक आभार। आपके एक वोट ने ‘विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़’ के निर्माण के संकल्प को संबल प्रदान किया है।

गौरतलब है कि प्रदेश के नगर पालिक निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में मतदान संपन्न हुआ। जिसके परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!