भाजपा जिलाध्यक्ष दीनानाथ केसरवानी ने नगर वासियों व मतदाताओं का जताया आभार

मुंगेली में शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण हुआ नगर पालिका व नगर पंचायतों का चुनाव

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली :
जिले के दो नगरपालिका परिषद व चार नगर पंचायतों में संपन्न हुए चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर मुंगेली जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केसरवानी ने आभार जताया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष दीनानाथ केसरवानी ने आम जनमानस, चुनाव संचालक,केंद्रीय राज्यमंत्री सांसद तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव,वरिष्ठ विधायक पुन्नू लाल मोहले,धरमलाल कौशिक,जिला प्रभारी ,वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन, पदाधिकारी, देवतुल्य कार्यकर्ताओं,बूथ स्तर के कार्यकर्ता व मतदान कर्मियों व विभिन्न समाजों तथा मतदाताओं का हृदय से आभार जताया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को जनसंपर्क के दौरान आम जनमानस ने भी अपना सहयोग समर्थन और स्नेह दिया है इसके प्रति मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

भाजपा जिलाध्यक्ष दीनानाथ केसरवानी ने मंगलवार को नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीआरसाव स्कूल स्थित मतदान केंद्र में सपरिवार मतदान करने के बाद न्यूजलाइन नेटवर्क से कहा कि मुंगेली में लोकतंत्र के इस महापर्व पर सुबह से ही जिस संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुँचे हैं, उससे यह स्पष्ट है कि जनता छत्तीसगढ़ को कांग्रेस मुक्त करके विकास की गंगा बहाने के लिए पूर्ण संकल्पित है। केसरवानी ने निकाय चुनाव के मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त कर कहा कि जिले में हुए मतदान का प्रतिशत इस बात का स्पष्ट संकेत है कि मुंगेली में भाजपा द्वारा किए विकास कार्यों की एक अलग ही पहचान है,और कांग्रेस के कुशासन और कुनीतियों से त्रस्त मतदाता कांग्रेस को प्रदेश और देश के ही तरह नगरों से भी उखाड़ फेंकने के निश्चय के साथ मतदान केंद्रों तक बड़ी संख्या में पहुँचे।

केसरवानी ने कहा कि भाजपा जिन विकास कार्यों के गारंटी के साथ जनमानस के बीच पहुंची,उन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भाजपा के पक्ष में जनता-जनार्दन ने बढ़ चढ़कर मतदान किया है और भाजपा ,जिले के दोनों नगर पालिका परिषद व चारों नगर पंचायतों में अभूतपूर्व मतों से विजई होकर अपना परचम लहराएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!