07 मार्च को मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का होगा आयोजन, आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन 07 मार्च 2025 को किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत 1000 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और नगरीय क्षेत्रों में नगर निगम आयुक्त तथा नगर परिषदों के सीएमओं को आवश्यक निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि इस साल 1000 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, और सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जोड़ों से आवेदन प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसके अलावा, कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों में कार्यक्रम की व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विवाह कार्यक्रम की निर्धारित तिथि से 15 दिन पहले वधू और वर को संयुक्त रूप से या उनके माता-पिता द्वारा आवेदन करना अनिवार्य होगा। किसी अन्य व्यक्ति से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा, और अंतिम तिथि के बाद आवेदन नहीं लिया जाएगा। आवेदन की जांच करते समय वधु के पड़ोसियों का पंचनामा भी लिया जाएगा, जिसमें वार्ड के पंच और सरपंच के हस्ताक्षर आवश्यक होंगे। समग्र आईडी का मिलान सचिवों से जानकारी प्राप्त कर किया जाएगा। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि कार्यक्रम की तिथि और पंजीयन की अंतिम तिथि का प्रचार हर ग्राम पंचायत भवन, आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य की दुकान और अन्य शासकीय भवनों में किया जाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!