02 वर्ष पूर्व जयंत से लापता लड़की पड़ोसी राज्य के शक्तीनगर से मिली।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निदेश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक पी०एस०परस्ते की सतत निगरानी व थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी जयंत सुधाकर सिंह परिहार द्वारा बीते 03 वर्ष से लापता बालिका को शक्तीनगर से ढूंढ निकाला।
जानकारी अनुसार सूचनाकर्ता बृजेश कुमार सांकेत निवासी सरसवाह राजा चौकी जयंत ने बीते 12 फरवरी 2023 को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 23 वर्षीय लड़की घर से बाजार जाने को कहकर निकली जो घर वापस नही आयी है। रिपोर्ट पर गुम इंसान दिनांक – 12 फरवरी 2023 को पंजीवद्व कर जांच में लिया गया था, दौरान जांच गुमशुदा लगातार पता तलास करते रहे कि आज बुधवार को शक्तीनगर उ०प्र० में होने की सूचना मिली जिस पर चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल अपनी टीम के साथ शक्तीनगर पहुंचकर गुमशुदा की दस्तयाबी की है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार प्र0आर0-379 बीरेन्द्र पटेल, आर0-655 महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!