जिला कारागार के विचाराधीन मृतक बंदी छोटू उर्फ इब्राहिम के पांचो आश्रितो को पाच लाख रुपये की मुआवजा धनराशि का दिया गया चेक।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने कलेक्ट्रेट में जिला कारागार के विचाराधीन मृतक बंदी छोटू उर्फ इब्राहिम पुत्र हुसैन निवासी बनौरा, थाना पन्नूगंज जिला सोनभद्र की बीते ग्यारह फरवरी 2021 को जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी मे उपचार के दौरान हुई मृत्यु हो गयी थी।
मृतक के आश्रितो को मुआवजा की धनराशि 5,00,000 पांच लाख रूपये का चेक मृतक बंदी के वारिस साहिबा बानो पत्नी स्वर्गीय छोटू उर्फ इब्राहिम, सानिया पुत्री स्वर्गीय छोटू उर्फ इब्राहिम, सावरीन पुत्री स्वर्गीय छोटू उर्फ इब्राहिम, चांदनी पुत्री स्वर्गीय छोटू उर्फ इब्राहिम, मोहम्मद असफर शाह पुत्र स्वर्गीय छोटू उर्फ इब्राहिम सभी पांचो लोगो को दिया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि नाबालिग बच्चों को प्राप्त धनराशि का भुगतान बच्चों के बालिक होने के उपरांत ही किया जाये, संबंधित पत्र बैंक को प्रेषित कर दिया जाये।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नमामीगंगे राहुल यादव, जेल अधीक्षक जिला कारागार शौरभ श्रीवास्तव, प्रोबेशन अधिकारी इन्द्रावती कुमारी, क्षेत्रिय लेखपाल अल्का विश्वकर्मा, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!