एएनएम के खाते से गायब नौ लाख सत्रह हजार रुपए, पुलिस में शिकायत कर की कार्यवाई की मांग।

न्यूजलाइन नेटवर्क – म्योरपुर- संवाददाता

म्योरपुर/सोनभद्र। बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चेतवा मोड़ पर संचालित केनरा बैंक शाखा रजमिलान से एक महिला खाता धारक के खाते से नौ लाख सत्रह हजार रुपए की साइबर ठगी किए जाने से पीड़ित परिवार के घर मातम पसरा है तो बैंक के अन्य खाता धारकों में हड़कम्प मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में एएनएम पद पर कार्यरत प्रियंका सिंह पत्नी रत्नेश सिंह का केनरा बैंक शाखा रजमिलान चेतवा मोड़ पर सेविंग खाता संख्या 98352210006985 संचालित है।
पीड़ित प्रियंका सिंह ने बताया कि उसकी सैलरी इसी खाता में आती है 10 फरवरी को उसके मोबाइल पर अंजान नम्बर से फोन आया और फोन रिचार्ज करने के लिए एक दबाने को बोला गया इस पर प्रियंका ने एक दबाने से मना किया तो धमकी दी गयी कि आप का फोन बन्द कर दिया जाएगा और कुछ देर बाद मोबाइल हैक हो गया पीड़ित के घर के पास बैक होने के कारण तत्काल बैंक जा कर शाखा प्रबंधक से मामले की पूरी जानकारी दी उस वक्त तक महिला के खाते में पुरा पैसा सुरक्षित था आरोप है कि शाखा प्रबंधक को तत्काल खाते के लेनदेन पर कुछ दिन के लिए रोक लगा देना चाहिए था लेकिन उन्हों ने ऐसा नही किया जिससे 11 फरवरी को 5 बार 12 फरवरी को 13 बार मे कुल नौ लाख सत्रह हजार रुपए ठगों द्वारा निकाल लिया गया बाद में ठगों ने ही फोन कर प्रियंका सिंह के रिस्तेदारो के माध्यम से जानकारी दी। उसके बाद 13 फरवरी को ठगी का शिकार महिला ने बैंक मैनेजर से सम्पर्क किया और खाता चेक किया गया तो महज 222 रुपए शेष बचे देख महिला को साँप सूंघ गया।
आनन फानन में महिला ने प्रभारी निरीक्षक बीजपुर अखिलेश मिश्रा से सम्पर्क किया लेकिन साइबर सेल का मामला बता कर वापस भेज दिया गया। पीड़ित महिला 14 फरवरी को सोनभद्र साइबर सेल पहुँच कर प्रार्थना पत्र और बैक डिटेल देकर कार्रवाई की माँग की है। इधर इस तरह की धोखाधड़ी से ग्राहकों में बैंक से विश्वास उठ गया कईयों ने कहा आज हम अपना खाता बन्द करेगें।शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार से जब जानकारी माँगी गयी तो वे निशब्द थे मानो उनको काठ मार गया है। इस बाबत साइबर सेल प्रभारी सोनभद्र राजेश सिंह ने कहा मामला दर्ज कर काम शुरू दिया गया है जल्द कुछ रिजल्ट आने की संभावना है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!