उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी (सेकेण्ड्री) एवं आलिम (सीनियर सेकेण्डरी) परीक्षा वर्ष-2025 की परीक्षा 17 फरवरी, 2025 से 22 फरवरी, 2025 तिथि निधारित।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सोनभद्र सुधांशु शेखर शर्मा ने अवगत कराया है कि रजिस्ट्रार/निरीक्षक उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ के निर्देशानुसार उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी (सेकेण्ड्री) एवं आलिम (सीनियर सेकेण्डरी) परीक्षा वर्ष-2025 की परीक्षा 17 फरवरी, 2025 से 22 फरवरी, 2025 के मध्य सम्पन्न की जायेगी। जिसके लिए जनपद सोनभद्र में 04 परीक्षा केन्द्र- प्रकाश जीनियस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, रॉबर्ट्सगंज, आदित्य बिड़ला इण्टर कालेज डाला ओबरा, ज्ञानदीप उ0मा0वि0 बीड़र, दुद्धी, एवं कादरिया गर्ल्स कालेज, (निस्वा) मल्देवा, दुद्धी (स्वकेन्द्र) केन्द्र बनाया गया है। जिसमें मुंशीध्मौलवी (सेकेण्डरी) के 135 छात्र-छात्राएं एवं आलिम (सीनियर सेकेण्डरी) के 34 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मलित होगें।
उन्होंने बताया कि मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी) की परीक्षायें प्रथम पाली प्रातः 8ः00 बजे से 11ः00 बजे तक 04 परीक्षा केन्द्रों पर तथा आलिम (सीनियर सेकेण्डरी) परीक्षा वर्ष-2025 की परीक्षायें द्वितीय पाली अपरान्ह् 2ः00 बजे से 5ः00 बजे के मध्य 01 परीक्षा केन्द ज्ञानदीप उ0मा0वि0 बीड़र, दुद्धी, जनपद सोनभद्र में सम्पन्न होगी। जिसके नकलविहीन, सुचितापूर्ण संचालन, परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण एवं प्रभावी पर्यवेक्षण किये जाने हेतु जनपद स्तर पर सचल दल एवं सेक्टर मजिस्टेट नामित किये गये है। उक्त परीक्षा सी0सी0टी0बी0/बेबकास्टिंग की निगरानी में सम्पन्न की जायेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!