मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन पर जनता की विश्वास है – केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू

छत्तीसगढ़ के सभी 10 नगर निगमों में भाजपा के ऐतिहासिक जीत पर केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाई खुशियां

न्यूज़लाइन नेटवर्क, बिलासपुर ब्यूरो
बिलासपुर :
नगर निगम ,नगर पालिका, नगर पंचायतों में भाजपा को मिली अपार सफलता पर केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कार्यकर्ताओं के साथ खुशिया मनाई।
इस अवसर पर साहू ने कहा कि यह अवसर देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत व जनता के विश्वास का प्रतीक है। हम विकास एवं जनसेवा के संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे।


साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के राजनीतिक इतिहास में आज का दिन स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जो प्रचंड जीत मिली है, वह यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रभावशाली नेतृत्व क्षमता, “मोदी की गारंटी” एवं विष्णु के सुशासन में तेरह महीनों में किए गए जनहितैषी विकास कार्यों का प्रत्यक्ष परिणाम है। यह जीत प्रदेश की देवतुल्य जनता के अटूट विश्वास और पार्टी के कार्यकर्ताओं के समर्पण की विजय है।

केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर नगर निगम में मेयर पुजा विधानी एवं भाजपा के 48 प्रत्याशीयों को बधाई दिये साथ ही बिलासपुर की जनता का आभार किये ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!