जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्रीमती शांति देवचरण भास्कर को मिल रहा अपार जनसमर्थन

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक से सिंगल प्रत्याशी होने का भी मिलेगा लाभ : चार में से तीन प्रत्याशी क्षेत्र के बाहर से

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली :
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जोरो पर है, मुंगेली जिले में डिप्टी सीएम अरुण साव व केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का गृह जिला होने के चलते लगभग सभी चुनावों में हाई-प्रोफाइल उम्मीदवार उतारे गए हैं।


वहीं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 मनोहरपुर से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती शांति देवचरण भास्कर को जनसंपर्क के दौरान जो समर्थन मिल रहा है वह मुंगेली जिले में एकलौता ऐसा स्थिति दिखा रहा है जो कि अपने आप में एक अभूतपूर्व सफलता मिलती नजर आ रही है।


जिसके कई कारण हैं, पहली तो यह कि श्रीमती शांति भास्कर सतनामी समाज के नामी-गिरामी परिवार से ताल्लुक रखती हैं जिनका समाज में बड़ा दखल है और पुर्व में भी जिला पंचायत सदस्य के रूप में सेवा दे चुकी हैं,तब इन्हें क्षेत्र में एकलौती समाजसेविका महिला जनप्रतिनिधि का पहचान मिला हुआ था और इनके पति देवचरण भास्कर का समाज व समाजसेवा के साथ ही युवाओं में बड़ा दखल व मिलनसार व्यक्तित्व छवि के साथ जाने जाते हैं।


पुर्व में जब इन्होंने चुनाव जीता था,तब इन्हें चुनाव चिन्ह के रूप में छाता छाप का चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ था और इस बार भी छाता छाप का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है,जिससे कार्यकर्ताओं में पुर्व में छाता छाप के नाम से जाना जाता रहने का भी लाभ मिलता नजर आ रहा है।


और सबसे बड़ा लाभ इस बात का मिल रहा है कि मनोहरपुर जिला पंचायत क्षेत्र में चार प्रत्याशी चुनाव मैदान पर हैं जिनमें 49 गांव आते हैं और श्रीमती शांति देवचरण भास्कर बस ही इन 49 गांवों में से एकलौती प्रत्याशी हैं, बाकी तीन प्रत्याशी इन 49 गांवों में से नहीं होकर बाहर से आए हुए प्रत्याशी हैं,और क्षेत्र के जनता -मतदाताओं में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि कहीं चुनाव जीतने के बाद, बाहरी प्रत्याशी लापता न हो जाएं और पांच साल के लिए उन्हें पछताना पड़े,जिसका सीधा लाभ श्रीमती शांति देवचरण भास्कर को मिलता नजर आ रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!