मोहल्लेवासी स्वयं अपने हाथ से करते हैं नाली की सफाई।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। पीएम मोदी पूरे देश में स्वच्छता अभियान चला रखे हैं, लेकिन देखा जाय तो सिंगरौली जिला मुख्यालय में नगर सरकार को इससे कोई खास मतलब नहीं है। नगर पालिक निगम सिंगरौली के सफाई अमले के उदासीन रवैये के कारण शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। यहां स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ कागजों में ही दिखाई देता है और जमीनी स्तर पर देखा जाय तो चारों ओर गंदगी के ढेर ही नजर आते हैं। बताते हैं कि नालियों की सफाई करने कर्मचारी वार्डों में नजर नहीं आते, जिसके कारण नाली में गंदगी व जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। स्थिती यह है कि यहां वार्ड के निवासी स्वयं अपने हाथ नाली की सफाई करते हैं। ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वार्ड 45 के ग्राम भकुआर का आया है, जहां उक्त गांव के रहवासी स्वयं अपने हाथ से नाली की सफाई करते हैं। ग्रामवासी रजनीश कुमार तिवारी अपने घर के सामने नाली की सफाई करते हुए बताते हैं कि इस गांव का नाली सफाई हुए दशकों बीत गया, यहां कोई भी सफाई कर्मी नहीं आता है। हमलोग अपने हाथ से स्वयं नाली की सफाई कर कचरा फेंकते हैं। श्री तिवारी की माने तो कई बार संबंधित वार्ड पार्षद को समस्या से अवगत कराया गया लेकिन उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता। हमें लगता है कि नगर में शायद ही ऐसा कोई वार्ड होगा जहां के नागरिक सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम को नहीं कोस रहे होंगे।