न्यूज लाइन नेटवर्क राजन जायसवाल कोन।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में थाना जुगैल पुलिस द्वारा थाना जुगैल पर पंजीकृत अभियोग अन्तर्गत धारा 363/ 366 / 342 भा.द.वि. से सम्बन्धित पीड़िता को दिनाँक- 22.12.2023 को बरामद किया गया व मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1- सर्फुद्दीन पुत्र शाहमुहम्मद ग्राम जुगैल टोला परसिदहीया थाना जुगैल जिला सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष, 02. शहाबुद्दीन पुत्र शाहमुहम्मद ग्राम जुगैल टोला परसिदहीया थाना जुगैल जिला सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष को मुखबीर की सूचना पर पंचायत भवन जुगैल के पास से आज दिनाँक 23.12.2023 को समय 09.40 बजे गिरफ्तार किया गया । अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।