न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली मध्य प्रदेश सरकार की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती संपत्तिया उईके ने अमिलिया घाटी में हाल ही में घटित कोयला परिवहन कर रहे हाइवा वाहन की चपेट में आकर मृतक राम सागर प्रजापति और रामलल्लू यादव के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों परिवारों को सरकार की तरफ से दी गई आर्थिक सहायता की जानकारी दी और सांत्वना दी।
मंत्री ने राम सागर प्रजापति की पत्नी को 2 लाख रुपये का चेक और 4 लाख रुपये की अनुदान राशि का प्रमाण पत्र सौंपा, साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को संबंधित कंपनी में नौकरी देने का आश्वासन दिया।
इसके अलावा, मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने का भी वचन दिया। इसी तरह, रामलल्लू यादव के परिवार को भी 2 लाख रुपये का चेक और 4 लाख रुपये की अनुदान राशि दी गई, और एक सदस्य को नौकरी का आश्वासन दिया गया। प्रभारी मंत्री ने मृतक के बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए उनके लिए शैक्षिक खर्च सरकार द्वारा प्रदान किए जाने का वादा किया। इसके बाद, गजरा बहरा निवासी मृतक दधीबल सिंह के परिजनों से भी मुलाकात की गई, जिन्होंने ट्रेन से हादसे में अपनी जान गंवाई थी। उन्हें भी 1 लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया गया और एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण राज्य मंत्री राधा सिंह, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।