पार्षद प्रेमसागर मिश्रा ने 47 गरीब परिवारों के नल कनेक्शन के लिए दिया था चेक, फिर भी नहीं हुआ कनेक्शन, सौंपा ज्ञापन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली नगर निगम वार्ड 36 के पार्षद प्रेमसागर मिश्रा ने 47 गरीब बीपीएल परिवारों के घरों में निशुल्क नल जल कनेक्शन देने के लिए अपनी ओर से 47 हजार रुपये का चेक नगर निगम को सौंपा था, लेकिन अब तक इन परिवारों के घरों में नल जल कनेक्शन नहीं दिया गया है। पार्षद का कहना है कि केंद्र और प्रदेश सरकार एसटी, एससी, ओबीसी और अन्य गरीब बीपीएल परिवारों को नल जल कनेक्शन देने की योजना चला रही है, लेकिन सिंगरौली नगर निगम के अधिकारी इस मामले में पूरी तरह से निष्क्रिय हैं।
पार्षद प्रेमसागर मिश्रा ने इस मुद्दे को लेकर नगर निगम आयुक्त के खिलाफ नाराजगी जताई और कहा कि यदि इस माह के अंदर इन गरीब परिवारों के घर में नल जल कनेक्शन नहीं होता है, तो वे नगर निगम का घेराव करने और धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इसके लिए जिम्मेदारी नगर निगम और जिला प्रशासन की होगी।
बाइट:- प्रेमसागर मिश्रा, पार्षद वार्ड क्रमांक 36, “मैंने अपने स्तर से नगर निगम को 47 हजार का चेक दिया था, ताकि 47 गरीब बीपीएल परिवारों के घरों में निशुल्क नल जल कनेक्शन किया जा सके। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अगर इस माह के अंदर नल कनेक्शन नहीं हुआ, तो हम नगर निगम का घेराव करने के लिए मजबूर होंगे, और इसके लिए नगर निगम और जिला प्रशासन जिम्मेदार होंगे।”

Leave a Reply

error: Content is protected !!