न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। मोरवा में सिंगरौली के पूर्व विधायक रामलल्लू वैश्य के आवास स्थित शिव मंदिर प्रांगण में गुरुवार से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ हो रहा है। इसे लेकर आज 20 फरवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद कथा स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश और श्रीमद भागवत ग्रंथ की स्थापना हुई। श्रीमद् भागवत कथा के लिए पंडित पुष्पेंद्र जी महाराज श्री धाम वृंदावन के पहुँचे हैं। पूर्व विधायक रामलल्लू वैश्य एवं उनकी धर्मपत्नी गुलाबी देवी वैश्य द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा के लिए बीते दिन 19 फरवरी को माटी मांगर एवं मंडप की तैयारी पूर्ण करने के उपरांत कलश यात्रा निकाली गई।
21 फरवरी शुक्रवार को सुखदेव का जन्म एवं परीक्षित जन्म, 22 फरवरी शनिवार को गुरु संवाद व वामन अवतार, 23 फरवरी रविवार को कृष्ण जन्मोत्सव, 24 फरवरी को बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा, 25 फरवरी को ब्राह्मण संवाद एवं रुक्मणी विवाह, 26 फरवरी बुधवार को सुदामा चरित्र शिवरात्रि पर्व व रुद्राभिषेक, 27 फरवरी गुरुवार को हवन के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। रामलल्लू वैश्य लोगों से अपील कि है कि अधिक से अधिक लोग श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने एवं भंडारे में पहुंचे। भागवत कथा ही मोक्ष का एकमात्र उपाय है जो भी भक्त सच्चे मन से श्रीमद् भागवत कथा का 7 दिन तक श्रवण करता है, उसे स्वर्ग की प्राप्ति होती है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छोटे लाल वैश्य, ठाकुर दयाल वैश्य, बैद्यनाथ वैश्य, शीतल प्रसाद वैश्य, पृथ्वी नारायण, राम रक्षा, लव कुश, राम प्यारे, विवेकानंद, विनोद, अजय, बद्रीनारायण, महेश, हेमंत, रामायण, पुनीत, ओम प्रकाश, सुमित, नीलांशु, भोले, महेंद्र के साथ-साथ घर की महिलाएं समेत कई लोग सच्चे मन से कार्य में लगे नजर आए।