
पहली बार मनोहरपुर क्षेत्र के मतदाताओं ने रचाया इतिहास,दिलाई प्रचंड मतों से जीत
न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
लोरमी : प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जोरो पर है, मुंगेली जिले में डिप्टी सीएम अरुण साव व केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का गृह जिला होने के चलते लगभग सभी चुनावों में हाई-प्रोफाइल उम्मीदवार उतारे गए हैं। दो चरणों का मतदान भी संपन्न हो गया है।इसी बीच दूसरे चरण के मतदान के बाद आए परिणामों में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 मनोहरपुर से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी के रूप में श्रीमती शांति देवचरण भास्कर को क्षेत्र में इतने वोटों के अंतर से पहली बार ऐतिहासिक जीत मिली है।

इससे पुर्व में भी 2015 के जिला पंचायत सदस्य चुनाव में श्रीमती शांति देवचरण भास्कर को 3700 वोटों से चुनाव जीतकर आए थे।

लेकिन इस बार 2025 के चुनाव में जनता ने अप्रत्याशित मतों से जीत दिलाई बता दें कि श्रीमती शांति देवचरण भास्कर को इस बार के चुनाव में 25000 मतों से भी अधिक के अंतर से जीत दिलाई है।
इस जीत के बाद क्षेत्रीय विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव तथा सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ,भाजपा जिलाध्यक्ष दीनानाथ केसरवानी,जिले के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी व देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने इस जीत पर श्रीमती शांति देवचरण भास्कर को बधाईयां दी !

इस जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व श्रीमती भास्कर के समर्थकों में ज़श्न का माहौल बना हुआ है।
बता दें कि जिला पंचायत मनोहरपुर क्षेत्र क्रमांक 4 में 29 ग्राम पंचायत अंतर्गत 49 गांवों में 84 पोलिंग बूथों में ऐसा कोई भी बूथ नहीं जहां श्रीमती शांति देवचरण भास्कर को सैकड़ों की गिनती में भारी मतों से बढ़त न मिली हो।