राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर की हुई समीक्षा बैठक।

न्यूजलाइन नेटवर्क – डिप्टी ब्यूरो चीफ – संतोष द्विवेदी

सिंगरौली/मध्यप्रदेश। सीधी मे 19 फरवरी को जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिले के समस्त मास्टर ट्रेनर काउंलसर की जिला मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जिसमें क्लिनिक पर विस्तार से चुनौतियों समस्याओं और समाधानों पर चर्चा हुई, मास्टर ट्रेनर की डेली डायरी चेक की गई, जस्ट आस्क चैट बोट को प्रतिदिन 40 न्यू उपयोग करता बढ़ाए जाने हेतु लक्ष्य को पूर्ण करने पर जोर देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए गए,पोषण, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य पर मास्टर ट्रेनर से सेशन कराए गए, साथिया ट्रेनिंग प्रतिवेदन को PPT के माध्यम से दिखाया ओर बताया गया, किशोर के शोर कार्यक्रम के बारे में बात हुई।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70+ वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज के सम्बन्ध में आयुष्मान कार्ड का प्रशिक्षण दिया गया। उपस्थित प्रतिभागियों के 70+ अंतर्गत 2 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए भी गए। यह पूरी टीम कलसे गाँव गाँव में साथियों और ब्रिगेड की मदद से योजना का प्रचार प्रसार करेंगे और हितग्राहियों को लाभान्वित भी कराएंगे, फील्ड में समय से जाने और आने के लिए प्रेरित किया गया। उक्त बैठक में जिला समुदायिक मैनेजर नरेंद्र पटेल, जिला किशोर स्वास्थ्य समन्वयक पुष्पेंद्र शुक्ला आयुष्मान जिला समन्वयक, आयुष्मान मित्र, सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी, BCM, एवं परियोजना समन्वयक मधुरेश्वर पाठक आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!