अदाणी पावर ब्लॉक के सड़क के भूमि को एनओसी देने में साल भर का वक्त लगा दिया वन विभाग।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बीते दिन मंगलवार की शाम का सांसद डॉ.राजेश मिश्रा के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी थी। बैठक में मुद्दा उठा की अदाणी पावर परियोजना कोयला परिवहन के लिए अलग से सड़क क्यों नही बना रही है। जवाब मिला कि वन विभाग एनओसी देने में एक वर्ष का वक्त लगा दिया। दरअसल सड़क सुरक्षा समिति की बैठक काफी हंगामेदार रही है। बैठक में कई औद्योगिक कम्पनियों के व्यवहार को लेकर दुखड़ा सुना रहे थे। इसी बीच सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चर्चा की जा रही थी और कहां जा रहा था कि अदाणी पावर कम्पनी अलग से सड़क बनाने में देरी क्यों हो रही है। मौके पर मौजूद अदाणी के अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी एनओसी देने मेें एक वर्ष का समय लगा दिया।जिसके चलते देरी हुई है। इस दौरान माननियों ने कहां कि हम लोग अब तक क्यों नही बताये। इसका जवाब उनके पास नही था। लेकिन वन विभाग अमला उक्त एनओसी के पीछे लटकाने की वजह क्या थी। यह चर्चा जोर-शोर से हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!