इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ने मलिन बस्ती को स्वच्छ बस्ती बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ उत्तर प्रदेश। गुरूवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सिंगरौली के द्वारा सीएमपीडीआई के सहयोग से जयंत गोलाई बस्ती में स्वच्छ बस्ती बनाए जाने के लिए सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में लगभग 100 बालिकाओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा स्वच्छता प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं अपने बस्ती को स्वच्छ बस्ती के रूप में आदर्श बनाने के लिए बालिकाओं को सहभागिता देने के लिए जागरूक किया गया। वही कार्यक्रम में बच्चियों को साफ-सफाई के सकारात्मक प्रभाव के बारे में बताया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रचलित हाथ धोने के तरीके और उसके महत्व पर प्रकाश डाला गया।
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सिंगरौली से शिरीन समन्वयक, बालिका खुला आश्रय गृह के द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य विषय पर प्रकाश डाला गया। साथ ही साथ मुकुल किशोर के द्वारा मलिनता से उत्पन्न होने वाली बीमारियों व होने वाली दिव्यांगता से बचने के लिए जागरूकता के बारे में बताया गया। बच्चियों के सामान्य स्वास्थ्य समस्या जैसे की एनीमिया, कैल्शियम की कमी, कुपोषण एवं विटामिन की कमी से होने वाले समस्या की बारे में भी बताया गया।गंदगी और बीमारी एक दूसरे के पूरक हैं ।इसके बारे में भी बालिकाओं को अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित बालिकाओं को नास्ते का पैकेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सिंगरौली की ओर से श्याम बाबू यादव, अर्चना पांडेय, रोशनी तिवारी, वंदना तिवारी, रश्मि सिंह और कुमकुम कौर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!