न्यूजलाइन नेटवर्क – म्योरपुर संवाददाता – अहमद राजा

म्योरपुर/सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत आरंगपानी में धरकार महासभा की बैठक हुई जिसमें जिला अध्यक्ष मनोज कुमार धरकार (ग्राम प्रधान गंभीरपुर )एवं जिला महासचिव अत्रि लाल धरकार (क्षेत्र पंचायत सदस्य खैराही) की अगुवाई में बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ समाजसेवी एवं बसपा विधानसभा उपाध्यक्ष राजू गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामपाल खरवार उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष मनोज धरकार द्वारा ग्राम पंचायत अध्यक्ष के रूप में रामविलास धरकार को चुना गया, और ग्राम पंचायत अध्यक्ष द्वारा अपने ग्राम पंचायत कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष राजेंद्र धरकार, महासचिव रामनरेश धरकार, सचिव शिवकुमार धरकार, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार धरकार, उपकोषाध्यक्ष गुलाबचंद धरकार, संरक्षक मंडल के रूप में सावित्री देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य, राम औतार धरकार, अशर्फी लाल धरकार, रामवृक्ष धरकार, मंगरी देवी धरकार एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मुनेश्वर धरकार एवं सोमरू धरकार को चुना गया।
जिला अध्यक्ष ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने समाज को संगठित करना है। शिक्षा के मुख्य धारा से जोडना है। नशा मुक्ति अभियान चला करके लोगों को नशा से मुक्त करना है जिससे समाज का विकास हो सके और हमारा समाज संगठित हो सके, मुख्य अतिथि राजू गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धरकार समाज को संवैधानिक अधिकार से अभी तक वंचित है। उन्हें संविधान में सभी प्रकार के अधिकार दिए गए हैं। लेकिन शिक्षा के अभाव के कारण उनका विकास अभी तक नहीं हो पाया है।
इसलिए लोगों को आह्वान किया कि अपने बच्चों को पढ़ाये और नशा से दूर रखे। और समाज में संगठित रहे तभी आपका सामाजिक राजनीतिक एवं नौकरी पेशा में भागीदारी मिल सकता है। विशिष्ट अतिथि रामपाल खरवार ने कहा कि धरकार समाज को संगठित होने की जरूरत है तभी उनका समाज आगे बढ़ सकता है। उन्होंने बाल विवाह नशा मुक्ति और शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि इन सभी में समाज को दूर रहने की जरूरत है। अगर समाज पढ़ा लिखा रहेगा तभी उसे सभी प्रकार की भागीदारी मिलेगी। कार्यक्रम में सैकड़ो लोग शामिल हुए, और जिला अध्यक्ष मनोज कुमार धरकार के आह्वान पर संगठित होने का निर्णय लिया। अध्यक्ष द्वारा सभी आए लोगों का आभार प्रकट किया और उन्होंने कहा कि अगले महीने फिर समाज की बैठक होगी और विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी