जिले के किसानों को 19वीं किस्त की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि हस्तांतरित की।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता- आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। मध्य प्रदेश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का हस्तांतरण किया। इस योजना के तहत 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खातों में लगभग 22 हजार करोड़ रुपये की राशि डाली गई। सिंगरौली जिले में 1 लाख 37 हजार 24 किसानों के खातों में 27 करोड़ 40 लाख 48 हजार रुपये की राशि अंतरित की गई।
इस कार्यक्रम का आयोजन सिंगरौली जिले के कृषि विज्ञान केंद्र देवरा के सभागार में किया गया।कार्यक्रम में नगर निगम की महापौर रानी अग्रवाल, कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष सुंदर लाल शाह, पार्षद रामनरेश शाह, संयुक्त कलेक्टर संजीव पांडे, डिप्टी कलेक्टर नंदन तिवारी, तहसीलदार सविता यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और किसान भाई उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री का उद्बोधन लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से दिखाया गया, जिसे जिले भर की ग्राम पंचायतों में भी सुना गया। साथ ही, ‘विकसित भारत 100 दिवसीय कार्यक्रम’ के अंतर्गत कृषि वैज्ञानिक पद्धतियों से कृषि उत्पादन करने वाले किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र में प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें कृषि वैज्ञानिक जय सिंह ने श्री अन्न के प्रकार, पोषक महत्व और प्राकृतिक खेती के लाभ पर विस्तृत जानकारी दी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!