ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में हिंडालको का मध्यप्रदेश सरकार संग ₹15,000 करोड़ का समझौता।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। भोपाल में आदित्य बिड़ला ग्रुप की प्रमुख कंपनी हिंडालको इंडस्ट्रीज ने मध्य प्रदेश सरकार के साथ ₹15,000 करोड़ के निवेश का समझौता किया है। यह निवेश अगले दो वर्षों में किया जाएगा। हिंडालको पहले से ही सिंगरौली के बरगंवा में महान ऐलुमिनियम में ₹25,000 करोड़ का निवेश कर चुका है। समिट में हिंडालको के एमडी सतीश पाई ने कहा कि कंपनी हिंडालको महान में ऐलुमिनियम के साथ साथ आस पास कोयला खदान भी विकसित करने जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आदित्य बिड़ला समूह के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की, जिसमें ग्रासिम के एमडी एच.के. अग्रवाल और एस्सेल माइनिंग के एमडी थॉमस चेरियन भी शामिल रहे।
हिंडालको महान के इकाई प्रमुख एस. सेंथिलनाथ ने इस अवसर पर बताया कि, “यह निवेश न केवल हिंडालको की उत्पादन क्षमता को बढ़ाएगा, बल्कि स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा। कंपनी सतत विकास और सामाजिक उत्थान के प्रति प्रतिबद्ध है। “हिंडालको की इस नई पहल से राज्य में एल्यूमिनियम उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, नौकरी के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिक विकास को गति मिलेगी। साथ ही, अल्ट्राटेक सीमेंट और ग्रासिम वीएसएफ डिवीजन भी एमपी में अपने स्वतंत्र प्रोजेक्ट्स पर कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!