छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ई-रिक्शा के संचालन के विरुद्ध दिनांक 24, 25 को परिवहन विभाग व यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया चेकिंग अभियान।

लगभग 70 ई-रिक्शा का चालान व 5 ई-रिक्शा को किया गया सीज।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। यातायात निदेशालय उ0प्र0 के निर्देशन में दिनांक 24 फरवरी 2025 व 25 फरवरी 2025 को बिना ड्राइविंग लाइसेंस के तथा छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ई-रिक्शा के संचालन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 25 फरवरी 2025 को जनपद सोनभद्र में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) धनवीर यादव व प्रभारी निरीक्षक यातायात अविनाश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वर्ण जयंती चौक, धर्मशाला चौक, पन्नूगंज मार्ग पर नियम विरुद्ध संचालित हो रहे ई-रिक्शा (टोटो) के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 70 ई-रिक्शा का चालान किया गया तथा बगैर कागजात के 05 ई-रिक्शा को सीज किया गया एवं सभी ई-रिक्शा चालक को यातायात नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!