मुजफ्फरपुर के ‌कुढ़नी में एक 32वर्षीय महिला की चाकू से जघन्य हत्या।





बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की ओपी क्षेत्र अंतर्गत किशुनपुर मधुवन पंचायत के मोहनपुर मुरौल गांव में घर कि ही एक मुस्मात महिला को अहले सुबह चाकू से गोदकर सहोदर मां एवं चाचा और भाई ने जघन्य हत्या कर दिया ।
आपको बताते चले कि शंभु चौधरी की 32 वर्षीय पुत्री मृतक महिला अंजनी कुमारी वर्तमान पिता सह चाचा दिलीप चौधरी बताया जा रहा है। मृत महिला कि शादी सरैया थाना क्षेत्र के रूपौली गांव निवासी पति स्व0 विनय चौधरी से हुई थी जानकारी के लिए बता दे कि मृतक महिला के पहले पिता के मंद बुद्धि होने के कारण पिता के ही दूसरे भाई से मां ने शादी कर ली थी। उसके बाद मृतक के पिता ने आहत होकर द्वारें द्वारें भटक कर अपना पेट पालने लगा।जब अंजली के माथे का सिंदूर हट गया।तो उसने अपने माता-पिता को नैहर में शरण देने के लिए जमीन कि मांग करने लगी। लेकिन मृतिका के चाचा और मां जमीन देने से इंकार कर दिया था।
उसके बाद मृतक अंजली अपने गांव के सम्मानित लोगों को लेकर पंचायत करवाई। लेकिन कुछ भी समाधान नहीं निकला।
उक्त मामले को लेकर भाई और चाचा सहित वर्तमान पिता मारपीट किया करता था।
उसके बाद मृतक महिला किसी काम से बाहर गयी हुई थी। लेकिन शुक्रवार की रात्री में अपने नैहर एक आठ वर्षीय पुत्री को लेकर आयी थी।
शनिवार कि सुबह सभी एक साथ मिलकर हत्या तेज धारदार हथियार और लाठी डण्डें से पीट पीट कर लहुलुहान कर हत्या कर दी है।
तुर्की ओपी पुलिस मृतक के मां और वर्तमान पिता दिलिप चौधरी को हिरासत में ले कर पुछताछ कर रही है।
तुर्की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु एसकेएमसीएच भेज दिया है।
पंचायत के पूर्व मुखिया बशंत माझी ने पुलिस से मांग किया है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी कारवाई करने की मांग किया है।
उधर तुर्की ओपी अध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि हत्या के मामले में दो को हिरासत में लिया गया है।
जांच के बाद कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

रिपोर्ट जीकेपी राजू (बिहार)

Leave a Reply

error: Content is protected !!