न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : उप तहसील कोशीर में मड़ाई मेला का शुभारंभ हो चुका यह मेला 22 दिसंबर से शुरू हो चुका है और 26 दिसंबर तक चलेगा इसमें क्षेत्र के सभी ग्रामीण जवान बूढ़े बुजुर्ग माता बहने सभी के सभी उत्सुक हैं ऐसे में देखा जाता हैं की वही गेम 3 टोकन के नाम पर लोगो के साथ ठगी की जा रही हैं अपने लोगो को सामने रखकर गेम में जीता कर दिखावा कर रहे हैं और मेले मे आए लोगो के साथ टोकन बदल कर लोगो को लूट रहे हैं कैस न होने पर फोन पे का पैसा भी निगल रहे हैं ऑफर देकर 2000 रुपए का 4000 रुपए मिलेगा करके लोगो को बातो में उलझा कर टोकन बदलकर लोगो को लूट रहे है रोड पर चल रहे लोगो को बुलाकर यह काम कर रहे हैं कोई 500 रुपए तो कोई 1000 रुपए तो कोई अपने बजट के साथ इस मेले में अपने परिवार के साथ खुशी खुशी आ रहे हैं लेकिन इन गेम वाले के झांसे में आकर फस जा रहे हैं और अपने पास रखे हुए पूरे रुपए गेम के चक्कर में गवा के वापस घर जा रहे हैं गेम के नाम में लोगो के साथ ठगी की जा रही हैं तो सभी समस्त क्षेत्रवासी ऐसे गेम से सावधान रहें।