सिंगरौली जिले के गांवों में बिजली की समस्या, अंधेरे रहने को मजबूर ग्रामीण।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। जिले में बिजली उत्पादन करने के बाद भी कई इलाकों में बिजल नहीं पहुंची है। NTPC रिहंद पावर प्लांट के पास स्थित गोभा गांव अभी भी अंधेरे में है। शासन और सरकारें बुनियादी ढांचे को कितनी ही मजबूत करने का दावा करें लेकिन धरातल पर हालात कुछ और ही नजर आते हैं। मामला मध्य प्रदेश की उर्जाधानी सिंगरौली जिले का है। यहां बिजली का उत्पादन होता है। यहां की बिजली देश व विदेश तक को रोशन करती है लेकिन यह इलाका आज भी अंधेरे में डूबा है।
इस जिले के अधिकतर इलाके में बिजली ही नहीं पहुंची है। सिंगरौली जिले के गोभा गांव से इसकी पड़ताल शुरू की तो चौंकाने वाला सच भी सामने आया। गोभा गांव से 5 किलोमीटर दूरी पर NTPC रिहंद का पावर प्लांट स्थित है। यहां से बिजली का उत्पादन होता है लेकिन 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाला गांव अभी भी अंधेरे में डूबा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!