न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। दसकों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को सिंगरौली जिले के मोरवा थाना परिसर के शिवालय में रामनवमी सेवा समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर रामचरितमानस का आयोजन किया गया। इसके उपरांत गुरुवार 27 फरवरी को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। यहाँ मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह समेत थाने के पुलिस बल ने पूजा एवं भण्डारे में शिरकत की। वहीं पूर्व विधायक रामलल्लू वैश्य के निवास स्थित शिवालय प्रांगण में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। यहां 8 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के उपरांत बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया तो वही पूर्व नगर निगम अध्यक्ष विजय वैश्य के निवास स्थित शिवालय में रामचरितमानस के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया था। सभी जगह बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर भंडारे में शामिल हुए। सभी जगह जिले के आला अधिकारी एवं पक्ष विपक्ष के नेता भंडारे में शामिल हुए।
पूर्व विधायक रामलल्लू वैश्य समेत मोरवा थाने में ग्रामीण विकास मंत्री राधा सिंह, महापौर रानी अग्रवाल, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, देवसर विधायक डॉक्टर राजेंद्र मेश्राम, एनसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक बी साईराम समेत सभी निदेशकगण, भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदर शाह, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी, विक्रम सिंह चंदेल, विनोद कुरूवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल, रामसुमिरन गुप्ता, विनोद वैश्य, कांग्रेस शहर अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल, एसडीएम सृजन वर्मा, सीएसपी पी एस परस्ते, कोतवाली प्रभारी अशोक सिंह परिहार, बरगवां निरीक्षक राकेश साहू, गोरबी चौकी प्रभारी भिपेंद्र पाठक, जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार के साथ-साथ सैकड़ो सत्ताधारी विपक्ष वर्तमान पूर्व नेता अधिकारी कर्मचारी व्यवसायिक एवं आम जनमानस शामिल दिखे।