एनटीपीसी विंध्याचल मे महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया सिलाई ट्रेनिंग प्रोग्राम।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। महिलाओं के कौशल विकास और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा 27 फरवरी 2025 को अपने सीएसआर पहल के तहत एक सिलाई ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम यूनियन रूरल सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, सिंगरौली के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
इस उद्घाटन समारोह में राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) एवं विजय कुमार, डायरेक्टर (रूरल सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर अन्य प्रतिष्ठित अतिथियों में मृणालिनी, अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन), माहताब आलम, वरिष्ठ प्रबन्धक (सीएसआर एवं आरएंडआर) और निखिल जायसवाल, कार्यपालक (सीएसआर) भी मौजूद रहे।
यह पहल एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना के निरंतर प्रयासों को प्रदर्शित करती है जो महिलाओं को कौशल विकास के माध्यम से सशक्त बनाने, आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!