प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। सोनभद्र इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के कोर कमेटी की बृहस्पतिवार की दोपहर बैठक हुई। इस दौरान संगठन से जुड़े मसलों पर चर्चा करने के साथ ही, शक्तिनगर में पत्रकारों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर और पत्रकारों को सही रिपोर्टिंग से रोकने की हो रही कोशिश पर गहन चर्चा की गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर के कार्य व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए पत्रकारों के खिलाफ दर्ज किए गए एफआईआर को रद्द किए जाने की मांग उठाई गई। शक्तिनगर के वरिष्ठ पत्रकारों के जरिए मिली जानकारी और कोर कमेटी के बीच बनी सहमति के क्रम में निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेगा और प्रकरण को लेकर पत्रक सौंपते हुए एफआईआर रद्द करने और प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा। इस मौके पर विमल जालान, रविंद्र केसरी, शशिकांत चौबे, शान्तनु बिश्वास, विवेक श्रीवास्तव, कौशलेंद्र पांडेय, पीयूष तिवारी, अरविंद तिवारी, ब्रजेश पाठक, राजन चौबे, आलोक पति तिवारी, आनंद चौबे आदि की मौजूदगी बनी रही।