न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा परिणाम की सूची में जनपद में उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर घोरावल के छात्रों ने प्रथम द्वितीय समेत कुल आठ बच्चों ने सफलता प्राप्त की है विद्यालय के प्रधानाध्यापक यति नंदन ने बताया की बच्चों के उत्कृष्ट प्रतिभा का सर्वोच्च प्रदर्शन अनवरत एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रही है खेल प्रतियोगिता में जहां एक तरफ मंडल एवं प्रदेश की टीम में सफलता प्राप्त की वही निबंध है एवं क्विज प्रतियोगिता में भी यही के छात्रों ने बाजी मारी है इस संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि वास्तव में बच्चे कठिन परिश्रम के द्वारा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है एक ही विद्यालय से कुल 08 छात्र इस सूची में चयनित हुए हैं सूची में आलोक कुमार सिंह, अधिकृत पांडेय, आलोक रंजन, अंशिका पांडेय, अनन्या पांडेय, प्रीती, स्नेह मौर्य, अवनीश, सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।