विद्युत संविदाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

दुद्धी संवाददाता – उदय शर्मा

दुद्धी/सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र खजूरी ग्राम निवासी संगम गुप्ता (29) पुत्र स्वर्गीय योगेन्द्र कुमार की बीती रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनो ने बताया कि रविवार की रात्रि करीब 9:30 बजे तक विद्युत कर्मियों के साथ मुहल्ले की लाइट बनवाता रहा फिर रहा था।करीब 1:00 बजे अचानक तबियत खराब होने पर युवक के चिल्लाने की आवाज सुन उसकी माता ने आवाज दे कर पड़ोसियों को जगाया। आनन फानन में युवक को दुद्धी सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर शाह आलम ने ईलाज शुरू किया लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। मृतक विद्युत विभाग में संविदा पर एसएसओ पद पर दुद्धी पावर हाउस पर तैनात था मिलनसार प्रवृति के युवक संगम के मौत होने की खबर सुनते ही परिजनो सहित शुभचिंतकों में शोक की लहर छा गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!